राष्ट्रीय

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय टोली की बैठक जारी

बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत, सुरक्षा के कड़े प्रबंधन

राष्ट्र निर्माण, नई शिक्षा नीति व कश्मीरी विस्थापित हिदुओं के पुनर्वास सहित कई विषयों पर चिंतन

रायपुर, 7 सितंबर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के पास श्री जैनम मानस समिति भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय टोली की बैठक चल रही है। बैठक में राष्ट्र निर्माण, नई शिक्षा नीति, कश्मीरी विस्थापित हिदुओं के पुनर्वास, संघ के प्रसार, आधुनिकीकरण जैसे बिंदुओं पर विमर्श हो रहा है।

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की अध्यक्षता में चल रही बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाहों में डा. कृष्ण गोपाल, डा. मनमोहन वैद्य, रामदत्त चक्रधर, श्रीमुकुंदा और अरुण कुमार शामिल हैं। इसके अलावा बैठक में करीब 47 सदस्य भी मौजूद है।

जानकारी के अनुसार शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, ग्राम स्तर तक संघ की पहुंच, ग्रामीण क्षेत्र में शाखाओं के जागरण जैसे विषयों को आगामी कार्ययोजना का हिस्सा बनाने पर विमर्श जारी है। इसके बाद 10 से 12 सितंबर तक अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक में, जिसमें संघ अपने अपने कार्यों की प्राथमिकताएं तय करेगा ।

बैठक के दौरान जैनम मानस भवन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। संघ प्रमुख भागवत को जेड प्लस की सुरक्षा होने के कारण किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा। चारों तरफ केंद्रीय पुलिस फोर्स और छत्तीसगढ़ की पुलिस के जवान तैनात हैं। सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।

जैनम मानस समिति भवन की विशिष्टता

माना में 14 एकड़ पर बने जैनम मानस भवन की बुकिंग करवाने वालों को सजावट, लाइटनिंग या साउंड सिस्टम समेत दूसरी चीजों पर खर्चा नहीं करना होता है। यहां सब कुछ उपलब्ध है। फाइव स्टार होटल की तरह सुविधाओं वाले इस भवन में 120 एसी रूम, 24 घंटे बिजली-पानी के साथ यहां पार्लर और कॉफी शॉप जैसे दूसरे जरूरी इंतजाम भी हैं। इनमें 12 सुइट, 17 हजार वर्ग फीट के 2 एसी हॉल भी शामिल हैं। साथ ही 14-14 सीटर 8 डॉरमेट्री, 75 हजार वर्ग फीट का लॉन और 45 हजार वर्ग फीट का दूसरा लॉन भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker