हरियाणा

हिसार: जयप्रकाश को झूठे झांसों का सबक सिखाएगी आदमपुर की जनता: कुलदीप बिश्नोई

हिसार, 15 अक्टूबर । वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश ने वर्ष 2009 के आदमपुर के विधानसभा चुनाव में लोगों से न जाने कितने ही झूठे वायदे किए और झांसे दिए थे। तब कुछ लोग उनके इनके झांसे में आ भी गए थे। जैसे ही चुनाव संपन्न हुए तो जेपी ने आदमपुर की ओर मुड़कर भी नहीं देखा। ऐसे में उनके झूठे झांसे में आने वाले लोग अपने को ठगा सा महसूस करने लगे। अब इस उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अपने को ठगा महसूस करने वाले लोगों के चेहरों पर रौनक आ गई है और अब उन्हें अपने साथ हुए धोखे का बदला लेने का मौका मिल गया है। इस चुनाव में लोग कांग्रेस उम्मीदवार को सबक सिखाएंगे।

कुलदीप बिश्नोई शनिवार को गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में गांवों का दौरा कर रहे थे।उन्होंने कोहली, महलसरा, मोठसरा, लाडवी, जाखोद खेड़ा, मलापुर, न्योली खुर्द, सलेमगढ़, काबरेल, ढाणी सीसवाल, सीसवाल, ढाणी लाखपुल व आदमपुर लाइन पार क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी भव्य के साथ चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। जनसभाओं में कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि दस साल तक मुख्यमंत्री रहकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आदमपुर हलके के साथ सौतेला व्यवहार किया। उनके शासनकाल में लोग बिजली, पानी, सड़क और परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाओं तक को तरस गए थे।

जनसंपर्क अभियान में उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने कहा कि आप लोग चौ. भजनलाल परिवार के सदस्य हैं। यह चुनाव अकेले मेरा नहीं बल्कि आपका भी है। आपका अपनापन ही हमारी ताकत है जिससे न केवल हरियाणा बल्कि समूचा देश जानता है। हमारे विपक्षी भी आपके प्यार और आशीर्वाद का उदाहरण तो देते हैं। ये आपके स्नेह और आशीर्वाद का ही फल है कि भाजपा में मुझे प्रत्याशी बनाया है। अपने दादा स्वर्गीय चौ. भजनलाल के सपनों को साकार करने के लिए मैं कोई कौर-कसर नहीं छोड़ूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उनके साथ विधायक दुड़ाराम, रणधीर पनिहार, ओमप्रकाश, विनोद एलावादी, जयबीर गिल, घनश्याम शर्मा, मनीष एलावादी, सुभाष देहड़ू, जगदीश कड़वासरा, बलदेव खोखर, नरेश जांगड़ा सहित भारी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker