गन्नौर में चेयरमैन पद पर बीजेपी के अरुण त्यागी ने निर्दलीय सतप्रकाश शर्मा को छह हजार से अधिक वोटों से दी शिकस्त

गन्नौर में चेयरमैन पद पर बीजेपी के अरुण त्यागी ने निर्दलीय सतप्रकाश शर्मा को छह हजार से अधिक वोटों से दी शिकस्त
गन्नौर, (नीलम शर्मा) : गन्नौर नगर पालिका चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं। भाजपा प्रत्याशी अरूण त्यागी ने नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जीत लिया है। मतगणना में भाजपा प्रत्याशी अरूण त्यागी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सतप्रकाश शर्मा पर सभी 6 राउंडों की मतगणना में बढ़त बनाए रहे।
अरूण त्यागी ने कांग्रेस समर्थित सतप्रकाश शर्मा को 6110 मतों से हराया है। अरूण त्यागी को चुनाव में 10438 मत, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सतप्रकाश शर्मा को 4328 मत मिले। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वाल्मिकी 2770 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही। जीत के बाद समर्थकों की जैन कॉलेज के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी। समर्थकों की तरफ से विजय जुलूस निकाला।
– कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना
सुबह आठ बजे से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई। मतगणना केंद्र में केवल अधिकृत अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को जाने की अनुमति थी। हालांकि समर्थकों का उत्साह इतना था कि मतगणना केंद्र के बाहर भीड़ उमड़ती गई, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें मतगणना केंद्र के अंदर नहीं घुसने दिया। सुबह नौ बजे से ही जीत-हार के परिणाम आने शुरू हो गए। जिसके चलते जीतने वाले प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर उत्साह के साथ डटे रहे, जबकि हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थक मायूस हो कर वापिस लौटते रहे।
– जीत के जश्न में डूबे समर्थक
भाजपा प्रत्याशी अरूण त्यागी की जीत के बाद समर्थक जीत के जश्न में डूब गए। विधायक निर्मल चौधरी भी अरूण त्यागी को जीत की बधाई देने मतगणना केंद्र में पहुंची। इसके बाद निर्मल चौधरी के साथ अरूण त्यागी का मतगणना केंद्र के बाहर निकलने पर समर्थकों ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। विधायक निर्मल चौधरी व अरूण त्यागी को समर्थक खुले वाहन में बैठा कर समर्थकों ने शहर में विजयी झुलुस निकाला। इस दौरान विधायक निर्मल चौधरी व अरूण त्यागी ने शहर के लोगों का आभार भी जताया। इस दौरान समर्थक डीजे व ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए चल रहे थे।
– पारदर्शिता के साथ समय पर पूरे होंगे नगरपालिका के सभी कार्य: अरूण त्यागी
भाजपा के नवनियुक्त चेयरमैन अरूण त्यागी ने जीत के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद रमेश कौशिक, विधायक निर्मल चौधरी का आभार जताया। त्यागी ने कहा कि भाजपा ने एक आम आदमी को भाजपा का टिकट दिया। चुनाव में शहर के लोगों का उन्हें आशीर्वाद दिया इसके वे गन्नौर की जनता का आभार व्यक्त करते हैं। वह गन्नौर की समस्याओं से भली भांति परिचित हैं। नगरपालिका के सभी पार्षदों के सहयोग के साथ शहर में गंदे पानी की निकासी, गलियों व सड़कों का निर्माण, स्ट्रीट लाईटें, पार्कों का रखरखाव, सफाई व्यवस्था कायम रखना, शहर का सौंदर्यकरण, सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही शहर के लोगों के सुविधा देने के लिए अधिक से अधिक विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगरपालिका के सभी कार्य पारदर्शिता के साथ समय पर पूरे होंगे जिससे नगरपालिका में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker