अंतर्राष्ट्रीय

 नेपाल में प्रचंड मंत्रिमंडल का विस्तार, 15 नए मंत्रियों ने ली शपथ

काठमांडू, 17 जनवरी। नेपाल में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। सरकार बनने के 23 दिन बाद 15 नए मंत्रियों के शपथ लेने पर नेपाल में 23 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने कामकाज संभाल लिया है। सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है।

नेपाल के सात राजनीतिक दलों के समर्थन से 25 दिसंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए पुष्पकमल दहल प्रचंड ने 26 दिसंबर को आठ सदस्यीय कैबिनेट के साथ शपथ ली थी। मंगलवार को एक उपप्रधानमंत्री, 11 कैबिनेट व तीन राज्य मंत्रियों को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने शपथ दिलाई। अब नेपाल के मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री व चार उपप्रधानमंत्रियों सहित कुल 23 सदस्य हो गए हैं। शपथ लेने के बाद मंत्रियों ने कामकाज संभाल लिया है।

प्रधानमंत्री प्रचंड ने सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया है। प्रधानमंत्री प्रचंड ने अपने पास वन, पर्यावरण, युवा व खेलकूद विभाग रखे हैं। उपप्रधानमंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल को वित्त, उपप्रधानमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ को ढांचागत विकास व परिवहन, उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने को गृह और उपप्रधानमंत्री राजेंद्र प्रसाद लिंगदेन को ऊर्जा, जलस्रोत व सिंचाई विभागों की जिम्मेदारी दी गयी है।

कैबिनेट मंत्रियों में रेखा शर्मा को संचार और सूचना, विक्रम पांडेय को शहरी विकास, ज्वाला कुमारी शाह को कृषि एवं पशुपंछी विकास, दामोदर भंडारी को उद्योग, वाणिज्य व आपूर्ति, राजेंद्र कुमार राई को भूमि व्यवस्था, सहाकरिता एवं गरीबी उन्मूलन, अब्दुल खान को जलापूर्ति विभाग सौंपा गया है। डॉ. विमला राई पौड्याल नेपाल की नई विदेश मंत्री होंगी। पद्म गिरी को स्वास्थ्य एवं जनसंख्या, भगवती चौधरी को महिला, बाल विकास एवं ज्येष्ठ नागरिक तथा हरि प्रसाद उपरेती को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

इसके अलावा सुदन किराती संस्कृति, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, अमन लाल मोदी संघीय मामले एवं सामान्य प्रशासन, शिशिर खनाल शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, डोल प्रसाद अर्याल श्रम, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा तथा ध्रुव बहादुर प्रधान कानून, न्याय एवं संसदीय मामलों के मंत्री बनाए गए हैं। राज्य मंत्रियों में सुशीला सिर्पाली ठकुरी को संस्कृति, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, डॉ. तोसिमा कार्की को स्वास्थ्य एवं जनसंख्या और दीपक बहादुर सिंह को ऊर्जा, जलस्रोत तथा सिंचाई विभाग दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker