राष्ट्रीय

जोरदार मजबूती के बाद फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1,130 अंक लुढ़का

नई दिल्ली, ग्लोबल मार्केट में आई जोरदार गिरावट और विदेशी निवेशकों द्वारा की जा रही अंधाधुंध बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार ने आज लगातार छठे कारोबारी दिन गिरावट के साथ कारोबार का अंत किया। शेयर बाजार ने पॉजिटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के कारण आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की थी। दिन के कारोबार में शेयर बाजार ने 1.5 प्रतिशत से अधिक की छलांग भी लगाई। लेकिन दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में वैश्विक बाजारों की रिपोर्ट आने के बाद बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर धराशाई हो गया। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में हुई जोरदार बिकवाली के कारण सेंसेक्स आज अपने ऊपरी स्तर से 1,130 अंक से ज्यादा लुढ़क गया, वहीं निफ्टी ने भी आज के ऊपरी स्तर से 342 अंक से अधिक का गोताल लगाया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 635.45 अंक की मजबूती के साथ 53,565.74 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट के कारोबार में बाजार में हल्की बिकवाली हुई, लेकिन इसके बाद कुछ देर तक तेज खरीदारी का माहौल बन गया, जिसके कारण शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 694.94 अंक की उछाल के साथ 53,625.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

बाजार इस वक्त जोरदार तेजी की ओर बढ़ता दिख रहा था, लेकिन इसी वक्त चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स तेजी से नीचे की ओर फिसलने लगा। हालांकि बाजार को संभालने के लिए बीच-बीच में खरीदार लिवाली भी करते रहे, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से इसमें लगातार गिरावट आती गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सेंसेक्स को ओपनिंग के वक्त मिली बढ़त भी लगातार कम होती गई।

हालांकि शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया और चौतरफा खरीदारी करके बाजार को मजबूती देना शुरू किया। जिसके कारण सेंसेक्स भी लगा धीरे-धीरे ऊपर की ओर चढ़ने लगा। इस खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर पहले तक 855.40 अंक की छलांग के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 53,785.71 अंक तक पहुंच गया।

लेकिन इसके बाद शुरू हुई जोरदार बिकवाली के कारण बाजार में भगदड़ की स्थिति बन गई। विदेशी निवेशक तो पहले से ही बिकवाली का दबाव बनाए हुए थे, खुदरा निवेशकों ने भी महंगाई दर के आंकड़ों के कारण बिकवाली का दबाव बना दिया, जिससे सेंसेक्स में तेज गिरावट का रुख बन गया। थोड़ी ही देर में सेंसेक्स अपनी पूरी तेजी गंवाकर लाल निशान में लुढ़क गया।

इस बिकवाली की वजह से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स आज के सर्वोच्च स्तर से 1,130.82 अंक लुढ़क कर 52,654.89 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 15 मिनट के कारोबार में दिन के सौदों के निपटारे के कारण हुई खरीदारी से सेंसेक्स को थोड़ा सहारा मिला और इस सूचकांक ने 136.69 अंक की कमजोरी के साथ 52,793.62 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 169 अंक की मजबूती के साथ 15,977 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद पहले 15 मिनट के कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 224.30 अंक की बढ़त की छलांग लगाकर 16,032.30 पहुंच गया। लेकिन इस स्तर पर बिकवालों के एक्टिव हो जाने के कारण बाजार इस मजबूती को संभाल नहीं सका।

बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने कारण निफ्टी की चाल में गिरावट आनी शुरू हो गई। बीच-बीच में बाजार को संभालने के लिए खरीदारी भी होती रही, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी लगातार नीचे गिरता गया और उसकी शुरुआती बढ़त भी घटती चली गई। इस बिकवाली के कारण निफ्टी शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ओपनिंग लेवेल से करीब 69 अंक की गिरावट के साथ 15,908.25 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने चौतरफा खरीदारी कर बाजार में तेजी का माहौल बनाना शुरू किया, जिससे निफ्टी धीरे-धीरे ऊपर की ओर चढ़ने लगा। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 20 बजे के थोड़ी देर पहले निफ्टी 275.60 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 16083.60 अंक तक पहुंच गया।

लेकिन इस निफ्टी इस मजबूती को संभाल नहीं सका और जोरदार बिकवाली के दबाव में फंसकर गोता लगाने के लिए मजबूर हो गया। बाजार में शुरू हुई चौतरफा बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के 15 मिनट पहले निफ्टी आज के सर्वोच्च स्तर से 342.75 अंक का गोता लगाकर 15,740.85 अंक के स्तर तक गिर गया। हालांकि कारोबार के आखिरी 15 मिनट में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण हुई खरीदारी की वजह से निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार हुआ और उसने 25.85 अंक की कमजोरी के साथ 15,782.15 अंक के स्तर पर आज का कारोबार खत्म किया।

आज दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स 8.60 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 3.82 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.80 प्रतिशत, एचयूएल 2.59 प्रतिशत और आईटीसी 2.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 4.40 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.90 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.89 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.96 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 2.65 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker