हरियाणा

बीएसटी रोड मन्दिर वाली गली से मोटरसाईकिल चोरी, मामला दर्ज 

गन्नौर

बीएसटी रोड पर मन्दिर वाली गली के पास मोटरसाईकिल चोरी हो गई। चोरी की शिकायत मोटरसाईकिल मालिक ने पुलिस को दी। पुलिस को दी शिकायत में अग्रसेन अस्पताल में रहने वाले सुशील त्यागी ने बताया कि 18 मार्च को वह बीएसटी रोड पर मन्दिर वाली गली के पास अपनी मोटरसाईकिल को खड़ी करके गया था। जब वापिस आया तो उसकी मोटरसाईकिल गायब मिली। उसे अज्ञात युवक चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्जकर मोटरसाईकिल की तलाश शुरू कर दी है। 
राजलू गढ़ी व भोगीपूर गांव जगमग योजना से जुड़े, अब 24 घंटे मिलेगी बिजली : एसडीओ — बिजली चोरी करने वाले सामधान, पकड़े जाने पर होगा मोटा जुर्माना : प्रदीपगन्नौर। प्रदेश सरकार द्वारा शहरों की तर्ज पर गांवों में भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए म्हारा गांव-जगमग गांव योजना चलाई जा रही है। होली के अवसर पर सरकार ने बिजली निगम गन्नौर डिविजन के अंतर्गत आने वाले भोगीपूर व राजलू गढ़ी को म्हारा गांव-जगमग गांव योजना में शामिल किया गया है। इस योजना के शुरू होने से पूर्व इन गांवों में उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन जारी करने, मीटरों को बदलने, अनाधिकृत लोड को नियमित करने, पुराने व टूटे कंडक्टर को एबी केबल में बदलने तथा बिजली मीटर बाहर लगाने जैसे कार्य पूरे कर दिए गए है। एसडीओ ने गांवों में रहने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिजली बिलों का समय पर भुगतान करें तथा बिजली चोरी रोकने में निगम का सहयोग करें। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना से जुडऩे वाले गांवों में पूरा दिन बिना कट के बिजली आपूर्ति होगी। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसका तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाएगा। जिससे गांवों में बिजली से संबंधित कार्य आसानी से हो सकेंगे। लोगों के काम भी समय पर हो सकेंगे। पूरा दिन बिजली आपूर्ति होने से ग्रामीणों को काफी फायदा मिलेगा। 
24 घंटे बिजली की होगी आपूर्ति : एसडीओ बिजली विभाग के एसडीओ प्रदीप राणा ने बताया कि योजना में शामिल होने के अब इन दोनो गांवों में भी शहर की तर्ज पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति होने के साथ-साथ सुविधाओं में इजाफा होगा तथा बिजली संबंधित अन्य समस्याओं का भी जल्द निवारण होगा। बता दें कि हरियाणा सरकार ने होली पर म्हारा गांव-जगमग गांव योजना में इन गांवों को जोड़ा है।
बिजली चोरी रोकने पर रहेगा फोगस : एसडीओ – एसडीओ प्रदीप राणा ने बताया कि योजना में शामिल इन गांवों के उपभोक्ता अगर बिजली चोरी करते है तो वे सावधान रहे। विभाग का फोगस रहेगा कि कोई भी उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़ा गया तो उसके ऊपर मोटा जुर्माना किया जाएगा। इसलिए बिजली चोरी न करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker