हरियाणा

गन्नौर शहर में अब किसी भी वार्ड में यह चौक चौराहे पर नहीं दिखेगी गंदगी शहर को साफ वह सोच रखना उनकी प्राथमिकता —– त्यागी

नपा चेयरमैन ने सफाई कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश

शहर को तीन जोन में बांटा अब सफाई कर्मचारियों को नगर पालिका में आकर नहीं लगानी पड़ेगी हाजिरी अपने जॉन पर ही हाजिरी लगाकर लग जाएंगे काम पर 

नपा अध्यक्ष अरुण त्यागी व उपाध्यक्ष दिनेश अदलखा सफाई व्यवस्था को लेकर लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए

गन्नौर। गन्नौर नगर पालिका क्षेत्र में अब किसी भी वार्ड, गली व चौराहे पर  गंदगी नजर नही आएगी ,जिस वार्ड में गंदगी के ढेर नजर आए तो उसके लिए उस वार्ड सफाई कर्मचारी व सुपरवाइजर  जिम्मेवार होगा । नगर पालिका चैयरमैन अरुण त्यागी ने कहा कि शहर को साफ सुथरा व स्वच्छ रखना उनकी प्राथमिकता है। त्यागी ने सफाई कर्मचारियों व उनके सुपरवाइजर को कड़े दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शहर कि सफाई व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही होगी। नपा चेयरमैन ने बताया कि 17 वाडों को साफ रखने के लिए उनके पास 82 सफाई कर्मचारी है लेकिन अक्सर देखा गया है कि कई वार्डो में सफाई का बुरा हाल है। हर रोज उनके पास सफाई को लेकर शिकायते आ रही थी। उसी को लेकर ये फैसले लिए गए है।  त्यागी ने बताया कि अब पूरे शहर को तीन जोन में बांट दिया गया है पहले सफाई कर्मचारी नगर पालिका में आकर अपनी हाजिरी लगाकर अपने कार्य पर जाते थे जिसमें एक से आधा घंटा उनका खराब हो जाता था अब उन्होंने फैसला लिया है कि सफाई कर्मचारियों को अपने-अपने जून में ही हाजिरी लगाकर काम पर लग जाना होगा त्यागी ने बताया कि इसके लिए तीन जोन बनाए गए हैं पहला जोन खेल स्टेडियम गनौर गांव दूसरा  तहसील कैंप और तीसरा फाटक पार ख़ूबडू रोड फ्लाईओवर के नीचे चिन्हित किया गया है । नपा चेयरमैन ने बताया कि इन स्थानों पर एरिया वाइज सफाई कर्मियों की हाजिरी ली जाएगी । उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों के ऊपर 3 इंचार्ज लगाए गए है जो इनसे काम लेंगे। उन्होंने बताया कि शहर की आबादी के हिसाब से प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मी नियुक्त किये गए है। चैयरमैन अरुण त्यागी ने बताया कि शहर के वार्ड 8, 9, 10, 11, 12, 13 व 15 में इंचार्ज जयप्रकाश, वार्ड 1, 2, 16 व 17 में इंचार्ज शिवनारायण और वार्ड 3, 4, 5, 6, 7 व 14 में इंचार्ज रूपचंद की देखरेख में साफ-सफाई का काम होगा। उन्होंने कहा कि गन्नौर की जनता के लिए उनके फोन नम्बर भी जारी किए गए है। इंचार्ज जयप्रकाश का मोबाइल नंबर 9992638379, शिवनारायण का मोबाइल नंबर 9812147739 व रूपचंद का मोबाइल नंबर 8930414204 पर संपर्क कर सकते है। अरुण त्यागी ने कहा कि सभी इंचार्ज व सफाई कर्मचारियों  को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है शहर में सफाई से संबंधित  किसी भी  तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले समय में शहर को साफ रखने के लिए भरसँक  प्रयास किए जाएंगे।चेयरमैन ने बताया कि वार्ड पार्षद भी अपने अपने वार्डो कि सफाई पर नजर रखेंगे। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष दिनेश अदलखा,सफाई निरीक्षक पोषण मलिक व नपा सचिव प्रदीप खर्ब भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker