बिजनेसराष्ट्रीय

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू बाजार में उठापटक जारी

नई दिल्ली

लगातार तीन दिन से जारी गिरावट के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की, लेकिन शुरुआती मिनट से ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लुढ़क कर लाल निशान में पहुंच गए। हालांकि बीच-बीच में हो रही खरीदारी से इन दोनों सूचकांकों को कुछ सपोर्ट जरूर मिल रहा है, लेकिन बाजार में जारी उठापठक के कारण फिलहाल शेयर बाजार की गति अनिश्चित बनी हुई है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 222.02 अंक की मजबूती के साथ 59,256.97 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बिकवाली का दबाव बना दिया, जिसके कारण सेंसेक्स लगातार गिरता चला गया। बिकवाली के दबाव में शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर लाल निशान में 59,010.42 स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के इस स्तर पर गिर जाने के बाद खरीदारों ने बाजार को सहारा देने की कोशिश की, जिसके कारण कुछ देर के लिए सेंसेक्स उछलकर 59,080.98 अंक के स्तर पर पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक दोबारा लुढ़क कर लाल निशान में पहुंच गया। बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही सेंसेक्स 59 हजार अंक के दायरे से फिसल कर 58,927.57 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

बाजार में आई इस गिरावट के बाद बाजार को सपोर्ट देने के लिए घरेलू संस्थागत निवेशक एक्टिव हो गए और तेज खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के इस सपोर्ट से अगले कुछ मिनट में ही सेंसेक्स वापस 59 हजार अंक के दायरे में आने के बाद हरे निशान में भी पहुंच गया। बाजार में जारी खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 50.58 अंक की मजबूती के साथ 59,115.53 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 58.60 अंक की मजबूती के साथ 17,698.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के कारण निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत से ही लगातार नीचे की ओर से फिसलने लगा। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक लाल निशान में 17,632.22 अंत के स्तर पर पहुंच गया।

इस गिरावट के बाद लिवालों ने खरीदारी कर के बाजार को संभालने की कोशिश जरूर की, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी लगातार गिरता चला गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से बनाए गए बिकवाली के दबाव की वजह से सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले निफ्टी गिरकर 17,615.40 अंक के स्तर तक पहुंच गया था।

बाजार में आई इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने एक्टिव होकर बाजार को संभालने के लिए तेज खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी अगले 5 मिनट में ही वापस हरे निशान में आ गया। लगातार जारी खरीदारी के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 29.90 अंक की मजबूती के साथ 17,669.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिलेजुले ग्लोबल संकतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 274.26 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,309.21 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 65.40 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17704.90 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 575.46 यानी 0.97 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,034.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 168.10 अंक यानी 0.94 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,639.55 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker