हरियाणा

बरसाती पानी की निकासी के लिए जल्द बनाया जाये नाला, प्रशासन से की मांग : सतपाल राठी

वार्ड-27 व 30 में बरसाती पानी की निकासी सही से नहीं होने से लोग रहते परेशान
सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़।

शहर के वार्ड-27 व 30 के अधीन आने वाले काफी हिस्से में बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था फेल है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी कई जगह भर जाता है इसके कारण लोग भी परेशान रहते हैं। बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी होती है। कई बार प्रशासनिक व नगर परिषद अधिकारियों से उक्त समस्या हल को लेकर पत्र व्यवहार भी किया जा चुका है और उनसे समाधान की मांग भी की चुकी है मगर इसको लेकर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में आगामी बारिश के मौसम में यहां बड़ी परेशानी हो सकती है। ओमेक्स के पास भी बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था सहीं से नहीं होने के कारण लोग परेशान रहते हैं। यह कहना है कि भाजपा नेता सतपाल राठी का।


    सतपाल राठी ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में बिजली-पानी की समस्या भी गहराई रहती है। पानी की किल्लत अक्सर रहती है। जब बिजली सप्लाई रहती है तो पानी की सप्लाई नहीं होती और जब पानी सप्लाई होता है तो बिजली गुल हो जाती है। ऐसे में कोई बिजली निगम व जनस्वास्थ्य विभाग के बीच सही से तालमेल नहीं होने के कारण आमजन को परेशानी होती है। गर्मी के इस मौसम में पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है। नहर के साथ लगते हैंडपम्पों से पानी भरकर लोगों को लाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वार्ड-27 व 30 में  बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था फेल ही रहती है। नगर परिषद अधिकारियों को इस समस्या के बारे में कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि उनके यहां काम के लिए जो टैंडर लगे हुए हैं उनको जल्दी खोलना चाहिए। कई कॉलोनियों के अलावा ओमेक्स परिसर एरिया में पानी की समुचित निकासी को लेकर जल्द से जल्द मुख्य नाले का निर्माण करना चाहिए। लम्बे समय से इस नाले के निर्माण को लेकर वे आवाज उठाते आ रहे हैं मगर कोई ध्यान नगर परिषद की ओर से नहीं दिया जा रहा। ऐसे में आगामी बारिश के मौसम में लोगों को कई तरह की परेशानी हो जाती है। उन्हें गंदे पानी के बीच से होकर निकलना तक पड़ता है। यही नहीं यहां पेयजल-बिजली की समस्या भी इन दिनों रहती है। पानी सप्लाई का कोई शैड्यूल नहीं है। 


नहीं बदली जा रही स्ट्रीट लाइटे-भाजपा नेता सतपाल राठी ने कहा कि उनके यहां काफी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें जो बिजली पोल पर लगी हैं वे खराब पड़ी हैं। वार्ड के विभिन्न हिस्सों में 188 खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने को लेकर नगर परिषद को लिखा जा चुका है मगर न तो उन्हें ठीक किया जा रहा है और न ही उक्त लाइटों की जगह नई लाइटें लगवाई जा रही। शाम ढलते ही यहां अंधेरा छा जाता है। गलियों व सड़कों पर अंधेरा रहने के कारण छीनाझपटी की वारदातें भी होती रहती है। उन्होंने कहा कि खराब पड़ी लाइटों को ठीक करवाने के लिए जब अधिकारियों को शिकायत की जाती है तो वे ठेकेदार से बात करने के लिए कहते हैं। जब ठेकेदार से बात होती है तो वह पूरा सामान नहीं होने का जिक्र करता है। ऐसे में स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने को लेकर कोई ध्यान तक नहीं दिया जा रहा।
मीटिंगों में भी उठा चुके समस्या

भाजपा नेता सतपाल राठी ने कहा कि बरसाती पानी की निकासी व अन्य जनसमस्याओं के समाधान को लेकर झज्जर में हुई कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में भी कई बार इस समस्या को सांसद डा. अरविंद शर्मा, उपायुक्त व अन्य सभी विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में उठाया है लेकिन इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर कोई हल नहीं हुआ है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से जल्द से जल्द बरसाती पानी की निकासी के लिए मुख्य नाला बनवाये जाने व अन्य जनसमस्याओं के हल करवाने की मांग की हैै।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker