उत्तर प्रदेश

स्वतन्त्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आरपीएफ ने जागरूकता अभियान चलाया

देवरिया,14 जुलाई। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट देवरिया सदर द्वारा स्वतन्त्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम चला रहा है। शहीद बन्धु सिंह महाविद्यालय के छात्रों में गुरूवार को जागरूकता अभियान चलाया।

इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा से सम्बंधित जानकारियां विद्यार्थियों को देते हुए उन्हें राष्ट्र और राष्ट्रीय सम्पत्तियों की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु जागरूक किया गया। रेलवे सुरक्षा बल देवरिया सदर के उपनिरीक्षक प्रेम सागर ने विद्यार्थियों को रेल यात्रा के दौरान की जाने वाली सुरक्षा तैयारियां विशेषकर त्योहारों के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाया। बताया कि रेल आप की सम्पत्ति है। चलती ट्रेन से बाहर झांकने, उस पर पत्थर फेंकने, जलती हुई वस्तु का प्रयोग करने से भयंकर दुर्घटना होने की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं। हमें ऐसी किसी हरकत से स्वयं बचना चाहिए। साथ ही कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तुएं देखते हैं तो ऐसे में फौरन ट्रेन में चल रहे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को सूचना देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्वलनशील पदार्थों जैसे गैस सिलिंडर, लाईटर, केरोसिन ऑयल, पेट्रोल, सिगरेट, बीड़ी,आदि का प्रयोग न करें।

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मनभरन ने जंजीर और आपातकालीन खिड़की के उपयोग के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यू.पी.सिंह ने रेलवे सुरक्षा बल देवरिया सदर के प्रभारी निरीक्षक एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को दी गई अमूल्य जानकारियां इन्हें राष्ट्र निर्माण हेतु एक बेहतर नागरिक बनने में सहयोगी सिद्ध होंगी। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker