हरियाणा

शहरों में महाराजा अग्रसेन के नाम से होगा सड़क, चौक का नामकरण

: शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने किया आह्वान, पालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लें संकल्प

: हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन ने किया नवनिर्वाचित पालिका चेयरमैनों को सम्मानित

चंडीगढ़। महाराजा अग्रसेन के समाजवाद के सिद्धांत एवं विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में शहरों में महाराजा अग्रसेन के नाम से चौक स्थापित किए जाएंगे तथा सड़कों का नामकरण किया जाएगा। यही नहीं पालिकाएं आत्मनिर्भर बनें और गरीब, वंचित का उत्थान हो, इसके लिए अग्रवाल समुदाय के जनप्रतिनिधियों को महाराजा अग्रसेन के आधारभूत सिद्धांतो पर अग्रसर होना चाहिए। 

रविवार को हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा हाल ही में सम्पन्न हुए निकाय चुनाव में नगर पालिका, नगर परिषदों के नवनिर्वाचित चेयरमैन, पार्षदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, पूर्व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं महासम्मेलन अध्यक्ष राजीव जैन, नगर निगम रोहतक मेयर मनमोहन गोयल, नगर निगम करनाल मेयर रेणुबाला गुप्ता द्वारा नवनिर्वाचित नगर परिषद कैथल चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, टोहाना पालिका प्रधान नरेश बंसल, समालखा पालिका प्रधान अशोक कुच्छल, फिरोजपुर झिरका पालिका प्रधान मनीष जैन, पुन्हाना पालिका प्रधान बलराज सिंगला एवं 100 के करीब पार्षदों को सम्मानित किया गया। विशेषतौर पर बरवाला से सबसे कम उम्र की पार्षद 22 वर्षीय ज्योति बंसल को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। 

रोहतक के इनविटेशन गार्डन में महासम्मेलन के मंच पर अपने मुख्यातिथि संबोधन में हरियाणा के निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं पार्षद अपने-अपने शहरों को चमकाने के लिए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए मतदाताओं के उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करें। इसके साथ ही विभाग के सहयोग से नई नई बन रही योजनाओं को लागू करने में अहम भूमिका निभाए l  

उन्होंने ऐलान किया कि हरियाणा के प्रत्येक शहर में महाराजा अग्रसेन चौक व महाराजा अग्रसेन मार्ग बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगरपालिकाएं आत्म निर्भर बने एवं खुद का बजट बनाकर आय के साधन जुटाने का कार्य करें, इसमें उनका बड़ा योगदान होना चाहिए, क्योंकि व्यवस्थित समाज का जो उदाहरण महाराजा अग्रसेन ने पेश किया था, आज अग्र वंशजों को उसपर चलने की जरूरत है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आने वाली अग्रसेन जयंती पर हरियाणा के प्रत्येक ज़िले में 500 मोटरसाइकिलों के क़ाफ़िले से पूरे शहर का भ्रमण करे और शक्ति प्रदर्शन करते हुए महाराजा अग्रसेन की नीतियो का प्रचार प्रसार करे। यही नहीं,  महाराजा अग्रसेन जयंती पर प्रदेश स्तरीय आयोजन करने का आह्वान किया, जिसमें 10000 से अधिक लोगों को एकत्रित करके समाज की ताकत पूरे प्रदेश को दिखाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री कविता जैन ने करते हुए कहा कि समाज में राजनीतिक भागीदारी बढ़े, इसके लिए महासम्मेलन ने कार्यक्रम आयोजित कर उल्लेखनीय पहल की है l उन्होंने कहा कि शहरों के समग्र विकास के लिए अनेक योजनाएं तैयार की गई है, जिन्हें धरातल पर लाने की धुरी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बताया। जैन ने कहा कि सरकार के पिछले कार्यकाल में अवैध कॉलोनियों को वैध करवाने, 20 वर्षों से किराए पर बैठे कब्जा धारियों को मालिकाना हक देने, अमृत योजना के माध्यम से पानी निकासी, सीवरेज, पेयजल की व्यवस्था सुधारने जैसे करोड़ों रुपए के कार्य का आगाज किया गया, जिससे पूरा प्रदेश लाभान्वित हो रहा है। महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन ने कहा कि समाज के संगठन को मजबूत करने के प्रयास लगातार जारी है और पहली बार प्रदेश में चेयरमैन एवं पार्षदों का अभिनंदन समारोह रखा गया है। बैठक को विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल व करनाल से मेयर रेणु बाला गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश महामंत्री दुर्गादत्त गोयल ने किया। इस अवसर पर महामंत्री प्रवीण बंसल, प्रदेश महिला अध्यक्ष पुष्पा तायल, महामंत्री उमा गोयल, युवा प्रदेश अध्यक्ष मुनीश गोयल, युवा महामंत्री राहुल गर्ग, ज़िलाध्यक्ष रोहतक शमशेर गोयल, अजय बंसल ज़िलाध्यक्ष भाजपा रोहतक, प्रदेश सचिव ललित महाजन, गुलशन गोयल पलवल, विकास सिंघल अंबाला, प्रदीप बंसल सोनीपत, प्रमोद बंसल झज्जर, मितेश गोयल दादरी, बलराम गुप्ता दादरी, मुकेश गोयल दादरी, महेश गुप्ता मेवात एवं सैकड़ों नवनिर्वाचित पार्षद एवं वैश्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker