बिहार

जेल में मौत से उग्र हुए ग्रामीण सड़क पर लाश रखकर किया हंगामा ,पुलिसकर्मी घायल

नवादा, 1 सितम्बर। नवादा मंडल कारा मैं काशीचक के कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को पुलिसकर्मियों ने लाश परिजनों को सौंपा ।लाश लेकर परिजनों ने काशीचक के पास सड़क जाम कर दी ।जाम हटाने गए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने रोड़े पत्थर चलाए। जिसमें थाना प्रभारी सहित कई घायल हो गए ।काफी देर बाद अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद स्थिति नियंत्रित की जा सकी ।नवादा मंडल कारा में कैदी विजय मांझी के आत्महत्या करने के बाद उसका शव जैसे ही गांव पहुंचा ।ग्रामीण उग्र हो गये. शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाने लगा ।जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस पर उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया. भीड़ के इस हमले में शाहपुर ओपी के एसआई रविकांत उपाध्याय तथा काशीचक के एएसआई दुर्गा प्रसाद और दो सिपाही जखमी हो गये.

घायलों में शाहपुर ओपी थाना के एसआई रविकांत उपाध्याय को गम्भीर चोटें आई ।जिन्हें पावापुरी स्थित विम्स रेफर कर दिया गया है, वहीं काशीचक थाना के एएसआई दुर्गा प्रसाद और सिपाही को स्थानीय बौरी पीएचसी में भर्ती कराया गया.जब मृतक कैदी विजय मांझी का शव पटना पीएमसीएच से पोस्टमार्टम के बाद उसका शव गांव पहुंचा. शव के साथ ग्रामीण ने बौरी काशीचक रोड को जाम कर दिया।

सड़क जाम की सूचना पर वहां पहुंची काशीचक थाना पुलिस व शाहपुर ओपी पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिय. ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर यह मांग रखी कि जिन ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है ।उन्हें तत्काल छोड़ा जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए. जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम उमेश भारती, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साह और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान कई बार पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी होती रहा. वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण लाभ उठाकर अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए ।वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने उचित मुआवजा दिए जाने के साथ ही जेल अधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।संभव हुआ तो जेलर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker