उत्तर प्रदेश

फतेहपुर: आनलाइन ठगी के शिकार पीड़ितों का 55 हजार रुपये साईबर सेल ने कराया वापस

फतेहपुर, 15 सितंबर। जिले में गुरुवार को साइबर क्राइम सेल के द्वारा साइबर अपराध के शिकार कुल चार पीड़ितों के खातों में कुल 55 हजार 633 रूपये उनके खातों में वापस कराये गये। रुपये वापस पाकर पीड़ितों के चेहरे खिल गये और पुलिस का आभार जताया।

थाना कोतवाली के आबूनगर मोहल्ला निवासी धनीराम कुरील पुत्र बाबूलाल आनलाइन ठगी करने वाले अपराधियो के द्वारा बैंक का कस्टमर केयर बन कर उनके बैंक आफ बड़ौदा खाते की जानकारी करके 24998 रूपये निकाल लिया। हरिहरगंज निवासी पुष्पज रस्तोगी द्वारा शिकायत की गई कि किसी गूगल पर एमेजान का कसम्टमर केयर नम्बर ढ़ूढने के दौरान अनजान व्यक्ति के द्वारा एमेजान का कस्टमर केयर बनकर उनके खाते के 21054 रूपये निकाल लिये गये। खागा थाना क्षेत्र ग्राम नकसारा निवासी विकास सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह द्वारा शिकायत की गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर रिश्तेदार बताकर पैसे भेजने को कहकर लिंक भेजकर उनके बैंक खाते से 10000 रूपये ठग व्यक्ति द्वारा निकाल लिया गया। बिन्दकी थाना आरक्षी जुगेन्द्र सिंह द्वारा शिकायत की गई कि किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा उनके खाते के पचपन हजार रूपये निकाल लिये गये।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम सेल द्वारा पीड़ितों की शिकायतें मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पेटीएम के नोडल अधिकारियों को पत्राचार कर पीड़ितों का कुल 55 हजार 633 रूपये की धनराशि शिकायतकर्ता पीड़ितों के खाते में वापस करायी गयी।

साईबर क्राइम सेल प्रभारी टीम उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबिल प्रवीन सिंह, कांस्टेबिल नीरज कुमार, कांस्टेबिल शुभेन्दु रंजन साइबर क्राइम सेल के संयुक्त प्रयास से ऑनलाईन ठगी के शिकार पीड़ित लोगों रुपये वापस कराने का सराहनीय प्रयास किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker