हरियाणा

हिसार :रिटायर्ड कर्मचारियों ने मंत्रियों के आवासों पर सौंपे ज्ञापन

सरकार पर मानी गई मांगे लागू न करने का आरोप

हिसार, 10 सितम्बर। जिला के रिटायर्ड कर्मचारियों ने शनिवार को अपनी मांगे व समस्याएं हल करवाने की मांग पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मंत्रियों के आवासों पर पर पहुंच कर ज्ञापन सौंपे।

इससे पूर्व जिला भर के रिटायर्ड कर्मचारी मधुबन पार्क में एकत्रित हुए और वहां से जिला प्रधान ओमप्रकाश सैनी के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन करते हुए निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता के आवास पर पहुंचें। रिटायर्ड कर्मचारियों ने अपनी मानी गई मांगों को लागू नहीं करने पर रोष प्रकट किया। इस दौरान रिटायर्ड कर्मचारी संघ नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी बीमारियों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा देने, सेवानिवृति के बाद 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर क्रमश: 5,10 व 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि करने, कम्युटेशन की कटौती 15 वर्ष की बजाय 10 वर्ष में करने आदि मांगें मानी थी लेकिन इनको आज तक लागू नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारियों की अन्य मांगों में फैमिली पेंशनर्ज को भी एलटीसी का लाभ देने, सभी बोर्ड, निगम, विश्वविद्यालय के रिटायर्ड कर्मचारियों को भी सरकारी विभागों के पेंशनर्ज की तरह पेंशन की सुविधा व अन्य लाभ एक साथ देने, जनवरी 2020 से जून 2021 तक डीए का एरियर जारी करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करना आदि मांगें शामिल हैं।

रिटायर्ड कर्मचारियों ने निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता, श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक व डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के आवास पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपकर मांगों को तुरंत प्रभाव से लागू करने की मांग उठाई। प्रदर्शन में उपरोक्त के अलावा मनोहर लाल जाखड़, नकुल सिंह, श्योचंदराम घोड़ेला, जगदीश बिश्नोई, धर्मपाल नाड़ा, सूरजप्रकाश भाटिया, चांदराम, चंदगीराम, सूरजभान लितानी, विजय सिंह, ओपी शर्मा, डा. धर्मसिंह, सुभाष गुर्जर, चंद्रभान, जयसिंह, ओमप्रकाश झाझडिय़ा, अशोक अठवाल, नानक देव रानोलिया, जयसिंह श्यामसुख, वजीर सरोहा व रामस्वरूप सहित सैंकड़ों की संख्या में रिटायर्ड कर्मचारी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker