अंतर्राष्ट्रीय

 पाकिस्तानी अखबारों सेः सत्तापक्ष और विपक्ष में बातचीत के प्रयास तेज होने को प्रमुखता

नई दिल्ली, 15 दिसंबर। पाकिस्तान से गुरुवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बातचीत का दौर शुरू कराने की कोशिशों को प्रमुखता दी है। इसके लिए दो केंद्रीय मंत्रियों कीर राष्ट्रपति आरिफ अलवी से मुलाकात किए जाने की खबरें हैं। बातचीत का फार्मूला तय करने की कोशिश की जा रही है। मुस्लिम लीग नवाज के नेताओं ने राष्ट्रपति को यह पैगाम दिया है कि इलेक्शन पर बातचीत करने से पहले अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करना जरूरी है।

राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने इस सिलसिले में पीटीआई चेयरमैन इमरान खान से बातचीत करने के लिए समय मांगा है। इस बीच राष्ट्रपति आरिफ अलवी लाहौर पहुंचे हैं और वहां पर पीटीआई चेयरमैन इमरान खान और मुख्यमंत्री परवेज इलाही से बातचीत करेंगे।

अखबारों ने पाकिस्तान के एशिया का दूसरा सबसे महंगा देश होने की खबरें भी प्रकाशित की हैं। पहले नंबर पर आर्थिक रूप से डिफ़ाल्ट होने वाला देश श्रीलंका है। अखबारों ने तजाकिस्तान के राष्ट्रपति की पाकिस्तान यात्रा की खबरें देते हुए बताया है कि दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, कृषि और सुरक्षा टेक्नोलॉजी समेत 13 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

अखबारों ने पीटीआई चेयरमैन इमरान खान का एक बयान भी छापा है, जिसमें उन्होंने कहा कि बातचीत पूरी हो गई है। 17 दिसंबर को लिबर्टी चौक पर विधानसभाओं को भंग करने की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। अखबारों ने सुप्रीम कोर्ट का एक रिमार्क प्रकाशित किया है, जिसमें कहा गया है कि स्पीकर को 4 दिन में पीटीआई सदस्यों के त्यागपत्र मंजूर करने का हुक्म दे, तो पीटीआई इसके लिए तैयार है। अदालत का कहना है कि जब असेंबली में जा नहीं रहे हैं तब तनख्वाह क्यों ले रहे हैं।

अखबारों ने डॉलर, गेहूं और यूरिया अफगानिस्तान में स्मगलिंग से रोकने के लिए सरकार के जरिए कड़ा कदम उठाने का फैसला लिए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने एक बार फिर पाकिस्तान में आटे की किल्लत की खबरें देते हुए बताया है कि चक्की आटा 130 रुपये किलो और फाइन आटा 117 रुपये किलो हो गया है। नानबाइयों की दुकान पर एक रोटी 15 और नान 30 की बिक रही है। अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का एक बयान छपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान और भारत के युवा शांति चाहते हैं। वह खुशहाल पड़ोस देखना चाहते हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ ने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा खबरें ने विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि जौहर टाउन बम धमाके की घटना में भारत के लिप्त होने के पुख्ता सबूत मौजूद हैं। इस घटना के जिम्मेदार भारत की पनाह में हैं। उनका कहना है कि बलोचिस्तान व अन्य इलाकों में होने वाले बम धमाकों में भी भारत के शामिल होने के सबूत हैं। रब्बानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि भारत से ज्यादा आतंकवादी गतिविधियों का किसी देश में फायदा नहीं उठाया है। उनके अपने घर में भी आग लगेगी।

रोजनामा नवाएवक्त ने कर्नाटक के गुलबर्गा रेलवे स्टेशन को हरे रंग से रंगे जाने पर वहां के हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा इसका विरोध किए जाने की खबर दी है। हिंदुत्ववादी संगठनों ने आरोप लगाया कि यह रेलवे स्टेशन नहीं, बल्कि मस्जिद लगता है। विरोध के बाद स्टेशन के रंग को बदल दिया गया है। हिंदुत्ववादी संगठनों का कहना है कि हरे रंग से स्टेशन को रंगवाकर मुसलमानों को खुश करने की कोशिश की गई है। इसे केसरिया रंग में रंगा जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker