हरियाणा

पलवल: पुलिस के वेब पेज से एसएसपी का फोटो लेकर दुरुपयोग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

पलवल, 2 अगस्त। एक युवक ने जिला पुलिस के वेब पेज से पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल की फोटो को उठा कर उसको फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल पर पेस्ट कर दिया था तथा इस फर्जी प्रोफाइल से एसपी पलवल बनकर मैसेज किए। जिस संबंध में साइबर सेल प्रभारी विनोद कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। यह जानकारी डीएसपी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी साइबर क्राइम थाना विजयपाल सिंह ने बुधवार को यहां पत्रकार वार्ता में दी।

डीएसपी ने बताया कि एक अगस्त को साइबर थाना क्राइम प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को होडल बाबरी मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ पिंकु पुत्र भजनलाल निवासी गांव जनकपुर तहसील मांट थाना मांट जिला मथुरा यू पी के रूप में हुई। पैसे से राज मिस्त्री आरोपी ने अपने ओपो के फोन मे यूट्यूब के माध्यम से विडियो देखकर फर्जी वाट्सएप प्रोफाईल बनाने के बारे में जानकारी हासिल की और फर्जी वीपीएम के बारे में जानकारी हासिल की। आरोपी के मोबाईल फोन में वीपीएन की ऐप मोजूद हैं।

आरोपी ने जिला पलवल पुलिस के वैब पेज से पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल की फोटो को उठाकर उसको फर्जी वाट्सएप प्रोफोईल पर पेस्ट कर दिया। इस फर्जी प्रोफाईल से पुलिस अधीक्षक पलवल बनकर मैसेज किये। आरोपी से बरामद मोबाईल फोन ओप्पो मे वाट्सएप क्रियेशन के मैसेज पाये गये व वीपीएन की ऐप पाई गई है, जिनका प्रयोग आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिये कर रहा था । आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड मुताबिक आरोपी प्रवीण के खिलाफ थाना चन्दपा जिला हाथरस में अपने ताऊ ससुर के लड़के के संबंध में आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज है, जिसमें आरोपी जमानत पर है। डीएसपी विजय पाल सिंह ने किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker