Haryana

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का किया आयोजन

स्कूल में विद्यार्थियों व शिक्षकों को प्रर्दशनी दिखाते हुए ब्रह्माकुमारी बबीता।

गन्नौर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गन्नौर सेवा केंद्र द्वारा एक निजी स्कूल के परिसर में अति आकर्षक आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन बीके बबीता ने किया। इस दौरान बीके बबीता ने कहा कि परमात्मा द्वारा बनवाया गया यह चित्र साधारण चित्र नहीं है, बल्कि 5000 वर्षों के सृष्टि चक्र के साथ अन्य गूढ़ रहस्य को बताने वाला चित्र है। उन्होंने कहा कि मनुष्य शांति की तलाश में भगवान को ढूंढ रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि शांति तो आत्मा का स्वधर्म है। परमात्मा द्वारा नई दुनिया का निर्माण कार्य विगत 86 वर्षों से चल रहा है जो अब अंतिम चरण में है। चित्रों के माध्यम से तमाम बातों की जानकारी दी गई है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय यादव, काजल सिंघल, कमला वर्मा, अनिल गर्ग, राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker