हरियाणा

वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की 13 परियोजानाएं स्थापित करेंगे: मंत्री कमल गुप्ता

-अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाकर खाद-बिजली निर्माण करेंगे

-शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने ताजपुर में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण किया

सोनीपत, 04 अगस्त। मुरथल के ताजपुर में स्थापित किये गये वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का गुरुवार को निरीक्षण करते हुए हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि कलस्टर बनाकर इस प्रकार के प्लांट प्रदेश के अन्य जिलों में 13 प्रोजेक्ट स्थापित किये जायेंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के स्वप्न को साकार करेंगे।

शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में कूड़े के पहाड़ नहीं बनने देंगे, कूड़े काे उपयोग में लायेंगे। अत्याधुनिक तकनीक को अपनाकर खाद-बिजली निर्माण करेंगे। हरियाणा के जनप्रतिनिधि विदेश दौरा करके स्वच्छता स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। कोई भी वस्तु व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी। उन्होंने सिंगापुर के दौरा का उदाहरण प्रस्तुत किया जहां मल-मूत्र को भी तकनीकों के सहारे शुद्घ पानी में परिवृतित किया जाता है।

मंत्री कमल गुप्ता के अनुसार वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में भी कूड़े से बिजली व खाद का निर्माण किया जाएगा। यह प्रदेश का पहला प्लांट है, इस प्रकार की 13 परियोजनाओं की स्थापना किया जाएगा। ताजपुर के प्लांट में विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। प्रतिदिन करीब 411 टन कूड़े से बिजली बनाई जाती थी जो अब 500 से 650 टन के करीब पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि भविष्य में लगभग 743 टन कूड़े से यहां बिजली उत्पादन होगा। यहां सोनीपत सहित गन्नौर व समालखा और पानीपत से कूड़ा एकत्रित करके लाया जाता है। इस प्लांट में प्रति घंटा की दर से 09.00 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। गीला व सूखा कूड़ा अलग देने से प्लांट में विद्युत उत्पादन की क्षमता में गुणात्मक सुधार होगा। इस दौरान जेबीएम ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी विनय महेश्वरी ने विस्तार से वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की जानकारी दी। परिसर में पौधारोपण किया गया। नगर निगम के मेयर निखिल मदान, ललित बतरा, राजीव जैन, नगर निगम के आयुक्त धर्मेंद्र सिंह, एसडीएम शशि वसुंधरा, माईराम कौशिक, निगम के डीएमसी अपूर्व चौधरी, पार्षद सुरेंद्र मदान, पुनीत त्यागी, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker