Haryana

जींद: अपने सिंबल पर निकाय चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी: डा. अशोक तंवर

जींद, 28 मई । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. अशोक तंवर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विकास, सुशासन, सशक्तिकरण और सौहार्द का मॉडल आज पूरे देश का मॉडल बन चुका है। इसी मॉडल के आधार पर हरियाणा में आप की सरकार बनेगी। वे शनिवार को सफीदों में आप पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे।

डा. अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी एक बड़ा विकल्प बनकर उभरेगी। जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए रविवार को ऐतिहासिक भूमि कुरुक्षेत्र में अब बदलेगा हरियाणा नामक महारैली का आयोजन किया जा रहा है जिसे पार्टी सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को पार्टी सिंबल पर लड़ेगी। इन चुनावों को लेकर प्रत्याशियों के चयन के लिए बड़े स्तर पर सर्वे का काम जारी है और आगामी दो या तीन दिन में पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी के समक्ष टिकट के चाहवानों की एक लंबी फेहरिस्त है। पार्टी केवल ईमानदार, साफ छवि, सामाजिक सोच रखने वाले व्यक्तित्व को ही पार्टी की टिकट दी जाएगी।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी में चंहुओर गंदगी मची हुई है तथा चोर-डकैतों ने के सामने पार्टी आलाकमान पूरी तरह से नतमस्तक है। निष्ठावान, संघर्षशील व ईमानदार नेताओं की लगातार अनदेखी करके उनकी राजनीतिक हत्या की जा रही है। उन्होंने कुमारी शैलजा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से हटाने के सवाल पर कहा कि नोटों के बक्से के सामने मुझे व कुमारी शैलजा को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाया। उन्होंने कहा कि जब-जब कांग्रेस पार्टी में चढ़ावा चढ़ता है तब-तब बंदा हटता है। जनता व भगवान सब कुछ देख रहे हैं। कांग्रेस पार्टी में जी-20 नाम का एक गिरोह मोदी के इशारे पर काम करता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 90 विधानसभा और 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और झाड़ू सबकुछ साफ करके रख देगी। उन्होंने इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के दोबारा से जेल जाने पर कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है लेकिन कानून को भी कुछ ना कुछ रहमदीली अवश्य दिखानी चाहिए थी। ओमप्रकाश चौटाला करीब 90 साल के हो चुके हैं। उन्हें इस प्रकार से सजा दिया जाना कहीं ना कहीं अनुचित सा लगता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker