उत्तर प्रदेश

कान्हा की जन्म को लेकर मथुरा-वृंदावन पांच हजार से अधिक पुलिस के जवान रहेंगे तैनात

– जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया निरीक्षण, अधीनस्थों को सुरक्षा के दिए निर्देश

– पांच जोन व 30 सेक्टरों में बंटी गई सुरक्षा व्यवस्था, एसएसपी ने जारी की यातायात एडवाइजरी

मथुरा, 17 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 19 को है, जिसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने तैयारियों का खाका खींच लिया है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने जन्मस्थान परिसर पहुंचे। प्रशासन ने इस बार मथुरा-वृंदावन को सुरक्षा के मद्देनजर पांच जोन, 30 सेक्टरों में बांटा है। पांच हजार से अधिक पुलिस के जवान कान्हा के जन्म के दौरान पहरे पर तैनात रहेंगे।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर मथुरा-वृंदावन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर वैसे ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहती है लेकिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर यहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर मथुरा वृंदावन को 5 जोन और 30 सेक्टर में बांटा गया है। मथुरा शहर को 3 जोन और 16 सेक्टर में जबकि वृंदावन को 2 जोन और 14 सेक्टर में विभाजित किया गया है। श्री कृष्ण जन्मस्थान पहले से ही 3 जोन में विभाजित है। जिसमें श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर रेड जोन, श्री कृष्ण जन्मस्थान के एक किलोमीटर का एरिया यलो जोन हैं जबकि बाकी शहर की ग्रीन जोन में रखा गया है।

जन्माष्टमी पर्व पर मथुरा वृंदावन में चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर 10 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी आरएएफ, फ्लड पीएसी के अलावा 3 हजार से ज्यादा सिविल पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं यातायात पुलिस कर्मी ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहेंगे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के लिए मथुरा के अलावा आगरा ,कानपुर जोन का भी फोर्स लगाया गया है। संदिध वस्तुओं की श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में बीडीएस दस्ता निरंतर जांच करते नजर आ रहे है।

एसएसपी ने की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर एसएसपी अखिलेश यादव ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यातायात प्लान के मुताबिक श्री कृष्ण जन्मस्थान क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा जबकि भारी वाहन मथुरा वृंदावन शहर में हाईवे,एक्सप्रेस वे और स्टेट हाईवे से प्रवेश नहीं करेंगे। दिल्ली, हरियाणा, पलवल की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मथुरा में यह पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

इनमें पीएमवी पॉलिटेक्निक, राजेश सैनी एडवोकेट का प्लाट पीएमवी पॉलिटेक्निक के पास, मैथोडिस्ट चर्च के सामने आर.के. ज्वैलर का खाली प्लाट पर बनी पार्किंग, आर.एस.एस. का खाली प्लाट पर बनी पार्किंग, आर.एस.एस. के सामने खाली मैदान, रामलीला ग्राउंड वीवीआईपी/ वीआईपी पार्किंग, निर्माणाधीन आई.एस.बी.टी. गोकुल रेस्टोरेंट चौराहे के पास, देवी दास के खाली प्लाट निकट गोकुल रेस्टोरेंट चौराहा पार्किंग, नयति अस्पताल तथा उसके पास खाली भूमि एन.एच.-19, मंडी परिसर एन.एच.-19 व फायर सर्विस के पास खाली मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं।

इसके अलावा आगरा, अलीगढ़, हाथरस एवं लखनऊ की ओर से राया कट से (यमुना एक्सप्रेस-वे) की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नया बस अड्डा के पास रेलवे मालगोदाम की खाली भूमि, धौली प्याऊ के पास रेलवे ग्राउंड, सेठ बी.एन.पोद्दार स्कूल ग्राउंड, रामलीला ग्राउण्ड सदर बाजार, जी.आई.सी. कालेज ग्राउंड, क्लैंसी इंटर कालेज ग्राउंड में वाहनों की पार्किंग की रखी गई हैं।

यमुना एक्सप्रेस-वे (वृंदावन कट) से वृंदावन को आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

पागल बाबा श्री लीलानन्द ठाकुर ट्रस्ट की भूमि ग्राम धौरेरा, आई.टी.आई. कालेज परिसर वृंदावन मसानी रोड, चौहान पार्किंग, टीएफसी पार्किंग, दारुख पार्किंग, मण्डी परिसर वृंदावन, पशुपैठ पानीगांव, पानीगांव चौकी के सामने, शिवा ढाबा के सामने।

छटीकरा तिराहा (एन.एच.-19) से वृंदावन की ओर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

वैष्णो देवी पार्किंग, वैष्णो देवी मंदिर के बराबर में पार्किंग, मल्टी लेबल पार्किंग वृंदावन व अन्नपूर्णा पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker