हरियाणा

गुरुग्राम: पर्यावरण सुधारने को धरातल पर काम करें अधिकारी: प्रीतम पाल

-राष्ट्रीय राजमार्ग या उनके आसपास कूड़ा फैलाने वालों पर निगरानी रखें

-पर्यावरण में सुधार के लिए आमजन को जागरुक करने की कही बात

-एनजीटी के चेयरमैन पूर्व जस्टिस ने ली बैठक

गुरुग्राम, 19 अगस्त। एनजीटी मॉनिटरिंग कमिटी के चेयरमैन पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश प्रीतम पाल सिंह ने शुक्रवार को यहां लघु सचिवालय में जिला पर्यावरण योजना के क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने एजेंडावार जिला पर्यावरण योजना के तहत तैयार की गई रूपरेखा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एनजीटी की सदस्य उर्वशी गुलाटी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ीं।

पूर्व जस्टिस प्रीतम पाल सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि जिला इन्वायरमेंट प्लान को लेकर जो कार्य किए जा रहे हैं, उसकी वास्तविक जानकारी हासिल हो सके। उन्होनें इस मौके पर जिला पर्यावरण योजना को लेकर एजेंडे में रखे बिंदुओं के बारे विस्तार से जानकारी हासिल करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जहां पर कूड़े का डिस्पोसल किया जाता है, वहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए।

पूर्व जस्टिस प्रीतम पाल ने बैठक में यह भी कहा कि गुरुग्राम एक मेट्रोपोलिटन सिटी है। यहां शहर में साफ -सफाई व्यवस्था ठीक प्रकार से होने के साथ-साथ नेशनल हाईवे या स्टेट हाईवे के नजदीक भी सफाई व्यवस्था दुरूस्त होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सड़कों के किनारे सफाई व्यवस्था बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके लिए उन्होंने नियमित तौर पर मॉनिटरिंग करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

बाइक से पटाखे बजाये तो होगी इम्पाउंड

उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बुलेट (मोटरसाईकिल) से सम्बध्ंिात साइलेंसर (नोईस कन्ट्रोलर) होता है। उसके विपरित यदि कोई नियमों की अवहेलना की है तो उसका वाहन इम्पाउंन्ड करते हुए कार्रवाई करें। यानी अब बुलेट बाइक से पटाखे बजाने पर बाइक को जब्त किया जाएगा। एसीपी ट्रैफिक अशोक कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने इन नियमों की अवहेलना की है, उसके तहत 126 चालान किये गये हैं।

प्रीतम पाल सिंह ने नागरिक अस्पताल का भी किया निरीक्षण

बैठक के उपरांत पूर्व न्यायधीश प्रीतम पाल सिंह ने सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर की गई व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। उन्होंने इस अवसर पर बारकोड के माध्यम से बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए इसकी सराहना की। बैठक में उपायुक्त निशांत कुमार यादव के अलावा पुलिस विभाग, जीएमडीए, वन विभाग, नगर निगम, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के अलावा कई अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker