उत्तर प्रदेश

फतेहपुर: प्रार्थना सभा द्वारा बच्चों में अनुशासन की बेहतर समझ जाग्रत कराएं – जिलाधिकारी

– प्रार्थना का पांचांग-3 को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

फतेहपुर, 13 जुलाई जिले में बुधवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों व खंड विकास अधिकारियों के साथ प्रार्थना का पंचांग-03 (फेस-3) के सफल क्रियान्वयन हेतु एक बैठक आहूत की गयी।

बैठक में उन्होंने कहा कि यह अभियान 13 जुलाई से आगामी 15 अगस्त तक चलेगा जो जनपद के समस्त सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रार्थना सभा की विभिन्न गतिविधियों के द्वारा छात्रों में आत्मविश्वास को जागृत करना, विद्यालयी परिवेश एवं अनुशासन की बेहतर समझ विकसित करना तथा व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लक्ष्य को हासिल करना है।

उन्होंने कहा कि नामित नोडल अधिकारी अपने-अपने विद्यालयों में स्वयं जाकर प्रार्थना का पंचांग अभियान का अवलोकन करें। बच्चों को प्रोत्साहित भी करें, बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ एक अच्छा वातावरण भी देने का प्रयास किया जाए। उपजिलाधकारी, खंड विकास अधिकारी अपने स्तर से अपने अपने क्षेत्रों में प्रार्थना का पंचांग के अवलोकन के साथ यथा सम्भव सहयोग भी करें और निगरानी भी रखें जिससे कि बच्चों को शिक्षा के प्रति आकर्षण बढ़े और न्याय पंचायतवार विजेता विद्यालयों को, जो उपहार दिए जाने है, में भी सहयोग प्रदान करे। इस अभियान में भी प्रार्थना का पंचांग-1 की सभी गतिविधियों को प्रार्थना सभा मे जारी रखा जाय। प्रार्थना का पंचाग फेस-3 के प्रथम सप्ताह का आज से शुरू हो गया है जो 14 अगस्त तक चार चरणों के द्वारा पूर्ण कराया जाना है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, प्रभागीय सामाजिक वानिकी रामानुज त्रिपाठी, उपजिलाधकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्या, उपजिलाधकारी खागा मनीष कुमार, तहसीलदार बिन्दकी, परियोजना निदेशक डीआरडीए एमपी चौबे, उपायुक्त मनरेगा अशोक कुमार, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, उप कृषि निदेशक राममिलन परिहार, सहायक अभियंता लघु सिंचाई एस0बी0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker