हरियाणा

फतेहाबाद: डीसी से बातचीत के बाद माने दुकानदार, काम को करवाया शुरू

प्रत्येक 5 पाइपें डालने के बाद सड़क करनी होगी दुरूस्त, मानसून से पहले खत्म हो जाएगा काम

फतेहाबाद, 27 मई । धर्मशाला रोड पर बरसात के दिनों में होने वाली जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा संन्यास आश्रम रोड से चिल्ली तक पाइप लाइन डालने का काम शुरू हो गया है। पाईप लाइन डालने को लेकर इस क्षेत्र के लोगों द्वारा सीसी सड़क को तोडऩे का विरोध किया गया था, लेकिन उपायुक्त के साथ हुई बातचीत में समस्या का समाधान निकाला गया और इस काम को अब सुचारू रूप से शुरू करवा दिया गया है। समाजसेवी पियुष नारंग ने लोगों को परेशानियों को समझते हुए सकारात्मक तरीके से उसका समाधान करने पर उपायुक्त का आभार जताया है।

गौरतलब है कि गत दिवस ठेकेदार द्वारा जब जेसीबी की मदद से सीसी सड़क को तोडऩे चाहा तो लोगों ने युवा समाजसेवी पियुष नारंग, मुकेश नारंग के नेतृत्व में लोगों ने इसका विरोध करते हुए काम को रूकवा दिया। इस पर उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया। इस पर शहरवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें पियुष नारंग, पूर्व पार्षद सुभाष पपीया, पंचनद जिला प्रधान गुलशन रूखाया, कृष्ण नैन, मुकेश नारंग, हरीश आहूजा, गुरदीप सिंह बग्गा, विकास उतरेजा, कुलबीर सिंह, चन्द्र जुनेजा, याकूब खान, वीरू खटाणा, कमल सुनेहा, मोहन लाल नारंग, विनोद अरोड़ा आदि शामिल थे, उपायुक्त से बातचीत करने पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से बातचीत में कहा कि ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए सड़क के साथ लगे ब्लाक को उखाडऩे की बजाय सीसी सड़क को तोड़ा जा रहा है, जिसका उन्होंने विरोध किया है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सड़क तोडऩे की बजाय प्रशासन ब्लाक को उखाड़कर वहां इस पाइप लाइन को चिल्ली तक डलवा सकता है। इस पर उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देश दिए कि पाइप लाइन डालने के लिए सड़क तोडऩे की बजाय ब्लाक को उखाड़कर पाइप लाइन डाली जाए। प्रत्येक 5 पाइप डालने के बाद पहले सड़क को दुरूस्त किया जाए और उसके बाद ही अगली 5 पाइपें डाली जाए। इस काम में लापरवाही न बरती जाए। उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मानसून आने से पहले इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद आज विभाग के एसडीओ दीपक, जेई बलविन्द्र व गिरीश, समाजसेवी पियुष नारंग व अन्य दुकानदारों ने मिलकर पाइप लाइन डालने को काम को शुरू करवाया गया। पियुष नारंग ने कहा कि इस काम में लोगों द्वारा प्रशासन को पूरा सहयोग किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker