हरियाणा

कविता-राजीव जैन ने श्री खाटू श्याम मंदिर का रिबन काटकर किया शुभारंभ

 
-मंदिर में पूर्ण विधि-विधान के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवाते हुए दी श्रद्घालुओं को बधाई
-हारे के सहारे के मंदिर की स्थापना से श्रद्धालुओं में छाया अपार हर्ष:कविता जैन
– खाटू श्याम बाबा की कृपा से भक्तों का कल्याण सुनिश्चित: राजीव जैन
-मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्री श्याम संकीर्तन का हुआ भव्य आयोजन
-हेलिकॉप्टर से करवाई गई खाटू श्याम मंदिर पर पुष्प वर्षा, भक्त हुए आनंदित
सोनीपत, 04 जून। नई अनाज मंडी के निकट स्थापित श्री खाटू श्याम मंदिर का बतौर मुख्य अतिथि रिबन काटकर शुभारंभ करते हुए पूर्व मंत्री कविता जैन व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने श्रद्घालुओं को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूर्ण विधि-विधान के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाते हुए खाटू श्याम की चरण वंदना की।
               श्री खाटू श्याम चुलकाना धाम सेवा मंडल एवं श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट सोनीपत धाम के तत्वावधान में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई पूर्व मंत्री कविता जैन व पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव जैन ने श्रद्धा पूर्वक आरती सहित सभी आयोजनों में हिस्सा लिया। इस दौरान श्री खाटू श्याम मंदिर व उनकी मूर्ति पर हेलिकॉप्टर द्वारा आकाश से सोनीपत धाम पर पुष्पवर्षा करवाई गई, जिससे भक्तगण आनंद विभोर हो उठे।
पूर्व मंत्री कविता जैन ने मंदिर स्थापना और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देते हुए भक्तों के आनंदमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि हारे के सहारे खाटू श्याम हमारे के मंदिर की स्थापना से श्रद्धालुओं में अपार हर्ष की लहर दौड़ रही है। भक्तों ने पूर्ण हर्षोल्लास, श्रद्धा, निष्ठा व विश्वास के साथ महोत्सव में हिस्सा लिया। मूर्ति प्राण  प्रतिष्ठा  महोत्सव में भक्तों का सागर उमड़ पड़ा, जिससे प्रतीत होता है कि खाटू श्याम बाबा की कृपा पाने को उनके भक्त आतुर हैं। उन्होंने श्रद्घालुओं को प्रोत्साहित किया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में वे बढ़-चढक़र हिस्सा लेें।
         इस मौके पर पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि खाटू श्याम बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठïा का यह आयोजन आनंददायक है। परंपराओं के अनुसार अब कलयुग है, जिसमें खाटू श्याम की महिमा को विशेष ख्याति मिल रही है। खाटू श्याम की कृपा कलियुग में बहुत महत्वपूर्ण है। उनकी कृपा से कलयुग में जीवन पार हो जाएगा। खाटू श्याम बाबा के दर से कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटता। वे अपने भक्तों को हर दुख-संकट से बचाते हैं। सच्ची श्रद्धा व विश्वास के साथ उनके स्मरण मात्र से ही कल्याण संभव है। उन्होंने हर्ष व्यक्त किया कि सोनीपत में भी खाटू श्याम का मंदिर स्थापित किया गया है, जिससे श्याम प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ रही है। नियमित तौर पर राजस्थान स्थित खाटू श्याम के मंदिर में जाना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में अपने शहर में ही मंदिर की स्थापना से भक्तों को यहां दर्शन करने के सुअवसर प्राप्त होंगे।
             पूर्व मीडिया सलाहकार जैन ने कहा कि खाटू श्याम बाबा की महिमा अपरंपार है। उनकी कृपा से भक्तों का कल्याण सुनिश्चित है। इसलिए उनकी कृपा का पात्र बनने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए, जिसके लिए सदाचार जरूरी है। मानवीय गुणों को धारण कर मानव सेवा में तल्लीन रहना चाहिए। नर  सेवा ही नारायण सेवा होती है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे हर जरूरतमंद की मदद करें। सामथ्र्यवान लोगों को जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। भगवान को वही लोग प्रिय होते हैं जो नर सेवा करते हुए मानवता को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने खाटू श्याम बाबा से प्रार्थना की कि वे भक्तजनों पर अपनी कृपा बनाये रखें।
चार दिन से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तहत धार्मिक आयोजन शनिवार को मंदिर के शुभारंभ व मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा तथा भंडारे और संकीर्तन के साथ संपन्न हुए। संकीर्तन में विश्वविख्यात गायक कलाकारों ने खाटू श्याम की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान भक्तजनों ने नाचते-गाते हुए महोत्सव में हिस्सा लिया और खाटू श्याम बाबा की वंदना की। इस मौके पर राकेश मित्तल, राजीव गोयल, नरेश गोयल, प्रेम रोहिल्ला, सीए अनुज मंगला, सुमित मित्तल, संजीत दहिया, कमल मित्तल, प्रवीण जैन, संजय जिंदल, नितेश जैन, अरिहंत जैन सहित बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker