दिल्ली

‘आप’ को बदनाम करने में व्यस्त भाजपा की दिल्ली पुलिस और नए उपराज्यपाल: दुर्गेश पाठक

नई दिल्ली, 08 जुलाई । ‘आप पार्टी’ से राजेंद्र नगर के विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर दिल्ली के उपराज्यपाल एवं भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली को ‘क्राइम सिटी’ बनने से रोकने की बजाय ‘आप’ को बदनाम करने में भाजपा की दिल्ली पुलिस और नए उपराज्यपाल व्यस्त है।

भाजपा की दिल्ली पुलिस के नेतृत्व में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराधों के मामलों में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में प्रतिदिन भयावह अपराध हो रहे हैं लेकिन इसको रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। दुर्गेश पाठक ने 7 जुलाई को तिलक विहार इलाके में छात्रा की चाकू मारने की घटना, सोनिया विहार इलाके में साधु की पीट-पीटकर हत्या के साथ ही पटेल नगर गोलीकांड सहित कई घटनाओं का जिक्र किया।

दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की पुलिस की कानून व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराध की वारदातों में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 2021 और 2022 के शुरुआती 6 महीनों के आंकड़े देखें तो 2021 में चोरी के 2302 मामले तो इस साल 9450 मामले देखने को मिले।

पिछले साल हत्या की कोशिश के 296 मामले तो इस साल 418 मामले देखने को मिले। स्नैचिंग के मामले पिछले साल 4124 रहे तो इस साल 4660 मामले हुए। हत्या के मामले पिछले साल 214 थे तो इस साल 253 मामले हुए। डकैती के मामले पिछले साल 1014 थे तो इस साल 1161 मामले हुए हैं।

भाजपा की दिल्ली पुलिस के नेतृत्व में धीरे-धीरे दिल्ली एक ‘क्राइम सिटी’ बनती जा रही है। देश की सभी मेट्रो सिटीज की तुलना में दिल्ली में बलात्कार के 40 प्रतिशत अधिक मामले होते हैं। हत्या की कोशिश के 25 प्रतिशत से अधिक मामले देखने को मिलते हैं।

इन सभी घटनाओं को देखकर दिल्लीवासी डरे हुए हैं। दिल्ली पुलिस इन सब मामलों की रोकथाम करने के बजाय आप पार्टी के नेताओं पर अनाप-शनाप आरोपों में फंसाकर उन्हें जेल भेजने की कोशिश में लगी रहती है। दिल्ली पुलिस सिर्फ और सिर्फ भाजपा के नेताओं की सुरक्षा में व्यस्त रहती है। दिल्ली पुलिस के हेड यानी कि दिल्ली के नए एलजी सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी के कामों में हस्तक्षेप करने का काम कर रहे हैं।

22 मई को उनकी ड्यूटी की शुरुआत हुई और उसी दिन उन्होंने 40 अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया। इसके लिए न तो उन्होंने दिल्ली सरकार के साथ चर्चा की और न ही स्टैंडिंग कॉउंसिल से कोई बात की।

दुर्गेश पाठक ने एलजी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एलजी के लगातार हस्तक्षेप के कारण दिल्ली की बसों की खरीद में समस्या आ रही है। यहां तक कि उन्होंने डोर-स्टेप राशन डिलीवरी भी रोक दी। हर दिन दिल्ली के अधिकारियों को बुलाकर धमकाते हैं। अभी सिंगापुर की सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया की आप आएं और बताएं कि आप ने दिल्ली में बड़े बड़े बदलाव किए हैं।

दिल्ली की जनता की ओर से “मैं एक अपील करना चाहता हूं कि इस प्रकार की हरकत करके आप कुछ देर के लिए तो अरविंद केजरीवाल जी को बदनाम कर लेंगे लेकिन इससे दिल्ली वालों का बहुत नुकसान हो जाएगा। आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि इस वक्त राजनीति को छोड़कर दिल्ली सरकार के साथ मिलकर दिल्लीवालों के लिए काम करें। आम आदमी पार्टी आपको पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker