उत्तर प्रदेश

 औद्योगिक विकास कर मोदी-योगी सरकार बदलेगी बुंदेलखंड की तकदीर :आर के सिंह पटेल

चित्रकूट,20 जनवरी। ‘जनता की सरकार जनता के द्वार, गांव की समस्या गांव में समाधान’ के अंतर्गत भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से सीधे वार्ता करने एवं छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को संचालित योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के उद्देश्य से विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत भभेट में शीतकालीन भ्रमण के अंतर्गत बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

जन चौपाल में जिला पंचायत और ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित सड़क का शिलान्यास सांसद एवं अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव ने किया। इसके बाद मानसी, आकांक्षा, अंशिका प्रांशु, शिवा का अन्नप्राशन व राजरानी, सोमवती की गोद भराई व पुष्टाहार वितरित किया गया।

जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री पटेल ने कहा कि 1‘जनता की सरकार जनता के द्वार’ के अंतर्गत जन चौपाल किया जा रहा है।ग्राम में लाभार्थियों की जन समस्याओं का निस्तारण कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि सरकार की योजनाओ का लाभ मिले। कहा आप लोग अपने बच्चे को शिक्षा दे जिससे कि कुरीतियों को मिटाया जा सके। तभी गांव का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा यह राम जी की धरती है इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी ने लगातार गांव में विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में दिया जाता है जो पहली बार इस सरकार ने किया है। पिछली सरकारों ने ऐसा नहीं किया। कहा जो छोटे बड़े किसानों को प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है जिससे कि वह साहूकारों के सामने हाथ न फैला सके। इससे वह जुताई, पानी, उर्वरक का समय से प्रयोग कर सकें।

उन्होंने कहा कि आजादी से पहले महिलाओं को पीछे रखा गया था आज बेटियां हवाई जहाज और सेना में भर्ती हो होकर देश का मान बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य कर रही है। कहा कि आप लोगों को सोच बदलनी पड़ेगी तब भारत बदलेगा।

उन्होंने कहा सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर, पेप्सी कोला आदि की फैक्ट्रियां लगाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी विकास कार्य को गति देने के लिए राम वन गमन मार्ग अयोध्या से चित्रकूट तक का खाका बनाकर तैयार कर लिया है, जो जल्द ही दिखेगा। उन्होंने कहा कि चतुर्भुज योजना अटल बिहारी वाजपेयी की योजना है जो पूर्ण हो रही है। केन-बेतवा को भी जोड़ा जा रहा है, जो पानी पहुंचाने का कार्य करेगी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा सरकार ने हर घर जल नल की भी व्यवस्था की जा रही है।

विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि जिन लोगों के पास घर के लिए जमीन नहीं थी उसको घर बनवाने के लिए सरकार ने पट्टा दिया है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि प्रधानों की मनमानी से पुराने लाभार्थियों को हटाकर कर नए जोड़ें जा रहे हैं इस पर कार्रवाई करें। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मैं 15 दिन के अंदर इसका निस्तारण कराऊंगी। उन्होंने कहा कि जो हैंडपंप नहीं चल रहें है उसको ग्राम प्रधान बनवाएं।

जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा यह सरकार ऐसी है जो यहां पर उद्योग लगाने के लिए प्रयासरत है पहली बार ऐसी सरकार है। जिसको आप लोग कह सके कि हमारी सरकार है पिछले सरकार ने ऐसा नहीं किया। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आवासीय पट्टा आदि 2014 से पहले नहीं था अब ऐसा हो रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल ड्रेस कोड का पैसा खाते में मिलता है। प्रधानमंत्री ने लगातार तीन साल से केंद्र सरकार की तरफ से और राज्य सरकार की तरफ से निःशुल्क राशन दिया जा रहा है। यह एक पारदर्शी सरकार है ऐसा पहली बार यह सरकार ने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि जो पहले की सरकार जमीन हड़पे थी उसको छीनकर गरीब लाभार्थी को पट्टे के रूप में दिया जा रहा है ऐसा हमारी सरकार कर रही है।

मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने नशामुक्ति के बारे में बताते हुए कहा कि यह घातक है, इसका सेवन न करें। उन्होंने कहा कि सरकार जो योजनाएं दे रही है उसका लाभ उठाएं। कहा कि इसमें आप लोगों को आगे आना पड़ेगा। जो पट्टा आवंटन किया गया है उसमें महिलाओं के नाम से किया गया है जो एक सराहनीय कार्य है।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी की योजनाएं धरातल पर दिख रही है यह पहली बार हुआ है। पहली बार आयुष्मान कार्ड के द्वारा गरीब लाभार्थियों को पांच लाख का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवास, शौचालय, राशन आदि जो योजनाएं हैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के द्वारा दिया जा रहा है इससे पहले कोई नहीं दे रहा था।

जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का संदेश ग्राम वासियों के सामने पढ़ा और कहा कि ’बाबा काशी विश्वनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ग्राम चौपाल का आयोजन 30 दिसंबर से प्रारंभ किया गया था। तब से प्रत्येक शुक्रवार को प्रदेश की लगभग 15 सौ ग्रामों में गाव की समस्या गांव में समाधान के लिए सरकार आपके द्वार पर आती है और समस्याओं का निस्तारण कराती है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख रामनगर गंगाधर मिश्र, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी यशवंत कुमार मौर्य, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला दिव्यांग अधिकारी प्रतिभा पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, ग्राम प्रधान उमा देवी, ग्राम सचिव आशीस पांडेय, लेखपाल व संबंधित अधिकारी व ग्रामीण जनता मैजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker