हरियाणा

पूर्व पार्षद कर्णसिहं पसीना सर्वसम्मति से बनें गुर्जर सभा पानीपत के जिला प्रधान


जिलें भर से सैकडों गुर्जर समाज के लोगों ने लिया मिंटिग में भाग
उपस्थित समाज के लोगों ने गठित की 7 सदस्यीय कमेटी, कमेटी ने सर्वसम्मति से चुना जिला प्रधान तो उपस्थित सभी ने सहमति जाते हुए कार्यावाही पर किए हस्ताक्षर
बापौली , 9 जून  ऊझा रोड स्थित गुर्जर भवन में गुर्जर सभा जिला पानीपत प्रधान को लेकर जिले भर से गुर्जर समाज के लोगों की मिङ्क्षटग आयोजित हुई। जिसमें जिलें भर से गुर्जर समाज के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस दौरान सर्वसम्मति से कर्णसिहं पसीना को जिला प्रधान बनाया गया। जिसका कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा। और उपस्थित सभी ने नवनियुक्त प्रधान का फूलमालाओ से जोरदार स्वागत किया। इससे पूर्व गुर्जर कल्याण परिषद पानीपत के प्रधान श्यामलाल चैंची ने उपस्थित सभी के सामने अपने पद से इस्तिफा देते हुए कहा कि वो बुजूर्ग हो गए है और अब वो समाज के कार्यो में पूरा समय नही दे पाते है। इसलिए गुर्जर समाज के लोग अपना प्रधान चुन लें। उनके साथ ही समस्त कार्यकारीणी ने भी पद से इस्तिफा दे दिया। प्रधान पद के चुनाव की कार्यवाही को आगे बढाते हुए उपस्थित सभी ने जिलें भर से गुर्जर समाज के सात गणमान्य लोगों ने पूर्व प्रधान श्यामलाल चैंची को मिंिटग का अध्यक्ष चुना और सर्वसम्मति से कमेटी गठित और कहा कि उक्त कमेटी जो निर्णय करेगी वों सभी को मंजूर होगा। कमेटी में जलालपुर प्रथम गांव के पूर्व सरपंच रत्न सिहं रावल, पूर्व सरपंच कटारसिहं छाजपुर, पूर्व चैयरमेन सुरेन्द्र जलमाना, रमेश प्रधान ढोढपुर, रकमसिहं प्रधान चुलकाना, सुभाष तंवर सुताना, जयंसिहं प्रधान पट्टीकल्याणा आदि का शामिल किया गया। गठित कमेटी सदस्यों ने करीब एक घंटा विचार विमर्श करने के उपरंात सर्वसम्मति सें पूर्व पार्षद कर्णसिहं सिहं पसीना को गुर्जर सभा का जिला प्रधान चुनने की घोषणा की। इस पर उपस्थित सैकडों गुर्जर समाज के लोगों ने सहमति जताई और कार्यवाही रजिसट्रर पर हस्ताक्षर किए। कमेटी सदस्यों में शामिल पूर्व सरपंच रत्नसिहं रावल ने कहा कि गुर्जर सभा के नवनियुक्त जिला प्रधान कर्णसिहं पसीना 30 जून तक जिला कार्याकरीणी गठित करेगें और गुर्जर भवन की देखरेख सहित जिलें के समाज सम्बधित कार्यो का दायित्व उनके ऊपर होगा और उनका व उनकी कार्यकारीणी का कार्यकाल 3 वर्ष रहेगा। इसके उपरांत पूर्व प्रधान सहित कार्याकारीणी सदस्यों ने नवनियुक्त प्रधान कर्णसिहं पसीना का चार्ज सौप दिया। गुर्जर कल्याण परिषद पानीपत (गुर्जर सभा) के नवनियुक्त जिला प्रधान कर्णसिहं पसीना ने कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी उनकों देकर जो मान सम्मान उन्हे दिया है वों ही नही बल्कि उसकी सात पींढ़ीयां गुर्जर समाज की अभारी रहेगी। और वों पूरी ईमानदारी के साथ समाज के हित में कार्य कर 36 बिरादरी के हित के लिए कार्य करेगें। इस मौके पर पूर्व प्रधान ओप्रकाश गुर्जर, राजकुमार छौक्कर, सेठपाल चुलकान, निवर्तमान सरपंच विकास टिटाना, राजकुमार नरायाणा, अनील नरायाणा, अनील चुलकाना, राजपाल ठेकेदार चुलकाना, पिताम्बर रावल बापौली, पूर्व सरपंच जीवन अतौलापुर, कृष्ण पट्टी कल्याणा, महिपाल नरायाणा, मुकेश ढोढपुर, पवन चुलकाना, सुभाष गढी,डा.विनोद पट्ट कल्याणा, सतबीर पट्टी कल्याणा, जयपाल गोयला, मोहरसिहं छाजपुर, निरंजन खोजकीपुर, बनीसिहं कटेसरा व समस्त पूर्व 21 सदस्यीय कमेटी सदस्य मौजूद रहें।
फोटो फाइल. 9 पीएनपी. 1 ऊझा रोड स्थित गुर्जर भवन में नवनियुक्त जिला प्रधान कर्णसिहं पसीना का फूलमालाओ से स्वागत करते गुर्जर समाज के गणमान्य लोग। (पंकेस)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker