दिल्ली

आप ने लगाया आरोप गैरकानूनी तरीके से नॉमिनेटेड पार्षदों से वोट करवाने की थी साजिश, किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली, 07 जनवरी। आम आदमी पार्टी ने भाजपा द्वारा असंवैधानिक व गैरकानूनी तरीके से नॉमिनेटेड पार्षदों से वोट करवाने की साजिश के विरोध में शनिवार सुबह एलजी हाउस का घेराव किया। यह प्रदर्शन विधायक आतिशी, कुलदीप कुमार, सोमनाथ भारती और ‘आप’ नेता आदिल अहमद खान के नेतृत्व में किया गया।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने एलजी और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी का कहना है कि एलजी विनय कुमार सक्सेना, एमसीडी में सारे नियमों की धज्जियां उड़ाकर संविधान की हत्या कर रहे हैं। एलजी को चेतावनी देते हुए आप ने कहा कि संविधान की रक्षा का यह संघर्ष हम सड़क से लेकर संसद तक जारी रखेंगे।

इस दौरान आम आदमी पार्टी की वरिष्ट नेता एवं कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा कि आज हम सब लोग एलजी साहब से यह कहने आए हैं कि लोकतंत्र की हत्या बंद करो। एमसीडी का चुनाव अप्रैल में होना था लेकिन भाजपा को डर था। उन्हें पता था कि पिछले 15 सालों में भाजपा ने जितना भ्रष्टाचार और जितना लोगों को लूटा है, उसकी वजह से दिल्ली की जनता उन्हें निकाल कर बाहर कर देगी। उन्होंने हर कोशिश की, वह नियम लेकर आए कि 3 एमसीडी नहीं बल्कि केवल एक एमसीडी होगी।

उन्होंने अपनी मनमर्जी से परिसीमन किया ताकि वह ज्यादा सीटें जीत सकें। गुजरात चुनाव के समय पर एमसीडी का चुनाव रखा लेकिन उनकी हर संभव कोशिश के बावजूद दिल्ली की जनता ने एमसीडी से बीजेपी को बाहर फेंक दिया।

भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो लोकतंत्र का सम्मान नहीं करती है, जो संविधान का सम्मान नहीं करती है। आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत के बावजूद अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। वह यह कोशिश हमेशा करते आए हैं। यह ऑपरेशन लोटस वह अलग-अलग राज्यों में चलाते हैं। दिल्ली और पंजाब में भी इन्होंने कोशिश की लेकिन वहां देशभक्त विधायक थे। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और दिल्ली में एक भी विधायक नहीं बिका। उसी तरह से हमारे पार्षदों को भी पैसों का लालच दिया गया, डराया धमकाया गया। यहां तक कि कल वोटिंग से पहले भी आम आदमी पार्टी के पार्षदों के पास पैसे ऑफर करते हुए भाजपा वालों का फोन आया लेकिन मुझे गर्व है कि इतने बड़े-बड़े लालच देने के बावजूद आम आदमी पार्टी का एक भी पार्षद नहीं बिका।

उन्होंने कहा कि जैसे ही भाजपा को समझ आ गया कि आम आदमी के पार्षद टूटने वाले नहीं हैं तो उन्होंने गैर कानूनी और गैर संवैधानिक कोशिशें शुरू कर दी। उन्होंने सबसे पहले गैर संवैधानिक तरीके से पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया। पूरे देश में चाहे राज्यसभा हो, चाहे लोकसभा हो, चाहे हर विधानसभा हो, चाहे एमसीडी हो, जो सबसे वरिष्ठ सदस्य होता है उसको पीठासीन अधिकारी बनाया जाता है। यही पूरे देश की संवैधानिक परंपरा रही है। लेकिन भाजपा ने क्या किया? क्योंकि सबसे वरिष्ठ सदस्य हमारी पार्टी के मुकेश गोयल हैं, उन्होंने संविधान को ताक पर रखते हुए भाजपा की एक पार्षद को पीठासीन अधिकारी बना दिया। वहीं, ‘आप’ विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा सदन में अपना मेयर बनाना चाहती थी इसलिए उन्होंने पूरी गुंडागर्दी की। हमारे पार्षदों को मारा पीटा। भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा यही है कि वह हमेशा गुंडागर्दी करते हैं। लेकिन आज एलजी साहब जिनके पास एक जिम्मेदारी थी कि वह संविधान की रक्षा करें, वह बाबा साहब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान की रक्षा करें, आज वह दिल्ली की चुनी हुई सरकार को बाईपास करके नॉमिनेटेड पार्षद बनाने का काम करते हैं।

इस बीच विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा ने एलजी के माध्यम से संविधान की हत्या की है और जिस प्रकार से दिल्ली की जनता के फैसले को शर्मसार कर रही है, आम आदमी पार्टी के सारे नेता और सारे पार्षद, भाजपा के नुमाइंदे एलजी विनय कुमार सक्सेना के दरवाजे पर बैठे हैं। उनको हमसे मिलना चाहिए और उन्हें समझना चाहिए कि किस प्रकार से दिल्ली की जनता दुखी है।

वहीं ‘आप’ नेता आदिल अहमद खान ने कहा कि पिछले 15 सालों से एमसीडी में भाजपा का शासन था। भाजपा ने एमसीडी को लूट का अड्डा बना रखा था। पूरी दिल्ली को लूट का अड्डा रब बना रखा था। आज भाजपा ने पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर रखा था। अब एलजी साहब और भाजपा चोर दरवाजे से फिर से एमसीडी में शासन करना चाहते हैं। संविधान की हत्या करके, संविधान को ताक पर रखकर सबसे पहले इन्होंने पीठासीन अधिकारी बनाया। उसके बाद अपने अनुसार 10 मनोनीत पार्षदों को चुना जो कि गलत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker